गढ़वा । गुरुवार को सूबे के मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर से कुरमी महासभा जिला इकाई गढ़वा के जिला अध्यक्ष डॉ ज्वाला प्रसाद सिंह के अगुवाई में एक शिशमंडल मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंप कर गढ़वा जिला मुख्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल का मूर्ति स्थापित करने का मांग किया है। वही कुरमी महासभा के जिला महासचिव गोरखनाथ चौधरी ने कहा की सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का जिला में प्रतिमा होना गौरव की बात होगी ।सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया था ।जिनका आज भी लोग याद करते हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने गरीब शोषित पीड़ित पिछड़ा वर्ग सहित पूरे देश वासियों के लिए लड़ाई लड़ा और 562 रियासतों को जोड़ने का काम किया ।सरदार पटेल जी एक महान विद्वान वकील भी थे। सरदार पटेल एक किसान के घर में जन्म लिए और सभी समाज के लिए लड़ाई लड़ा जिसका आज भी लोग याद करते हैं। इस लिए जिला मुख्याल में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का प्रतिमा लगना आवश्यक है।मैके पर मिथलेश कुमार चौधरी, नारद चौधरी, बबलू चौधरी, विजय कुमार चौधरी ,रवि पटेल आदि मौजूद थे।
