Read Time:1 Minute, 5 Second
चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा): शुक्रवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश से एक मिट्टी का घर गिर गया. उसमें रहने वाले परिवार बेघर हो गये हैं. घटना खरौंधी प्रखंड अंतर्गत कुपा पंचायत के ग्राम कूपा, टोला मेलवान की है. जानकारी के अनुसार तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से प्रखंड अंतर्गत कुपा पंचायत के ग्राम कूपा,टोला मेलवान निवासी कृष्णा चंद्रवंशी के मिट्टी एवं खपरैल का घर ध्वस्त हो गया. मिट्टी घर ध्वस्त हो जाने से कृष्णा चंद्रवंशी के परिवार बेघर हो गये हैं. उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है। मौके पर महेश पासवान, संजय राम, नेपाली राम,परिखा राम उपस्थित थे।