आज परिवर्तन सह जनसम्पर्क यात्रा गढ़वा प्रखंड के वार्ड संख्या 19 एवं पंचायत चिरौंजिया के ग्राम चिरौंजिया मे किया गया | जहाँ अपने संबोधन में मंत्री जी ने शिक्षा पर बात करते हुए कहा कि गरीबी मिटाने के लिए शिक्षा जरूरी है ना कि सिर्फ भाषण देने से गरीबी मिटेगी, और शिक्षा के लिए मैं यहां पर इंटर तक कॉलेज बनवाऊंगा जिससे लड़कियों को गढ़वा ना जाना पड़े आगे मंत्री जी ने कहा कि आप से वोट मांगने नहीं आते हैं बल्कि आपका हाल-चाल जानने आते हैं वोट किसे देना है किसे नहीं देना है वह आपकी अपनी सोच है आप अपने सोच समझ से वोट देने का कार्य जरूर करें और आपका जो भी अधिकार है वह आपको मैं पूरी तरह दिलवाने की कोशिश करूंगा |
कार्यकर्म मे मुख्य रूप से: शिवनाथ चौधरी, पारस यादव, प्रभाकर सिंह, नौशाद अली, कासिम अंसारी, विनय मेहता, अलीमुद्दीन अंसारी, मोबिन अंसारी, यासीन अंसारी, सीताराम पासवान, ताजो बीबी, संगीता देवी, चंद्रशेखर पासवान, बीरेंद्र उरांव, अंसार अली, समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।