0 0 Share Read Time:2 Minute, 53 Second परिवर्तन सह जनसम्पर्क यात्रा के दौरान आज प्रखंड गढ़वा के धर्मडीहा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही गढ़वा स्थित आवास पर प्रखंड चिनियाँ, मेराल एवं गढ़वा के झामुमो एवं भाजपा छोड़ लगभग 100 लोगो ने माननीय गिरिनाथ सिंह जी के परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए और समर्थन दिये |परिवर्तन सह जनसंपर्क यात्रा अपने संबोधन में कहा बालू की जो दशा हुई है उसे यह समझ आ रहा है कि बालू को बारुद बना दिया गया है| हमने आज तक सोचा नहीं था कि हमें इस स्थिति से गुजरना होगा किसान परेशान है जमीन के कागजातों को के लिए मगर इतना बड़ा माफिया हो गया है कि लोग परेशान हो रखे हैं | डीसी से लेकर सीओ तक सब लूट मजा कर रखे हैं लोगों को अपना रसीद कटवाने में भी दिक्कत हो रही है| मैं आपसे कहना चाहता हूं कि जिस विश्वास से आपने हम पर विश्वास किया है इस विश्वास को आगे बढ़ते हुए क्षेत्र में महाविद्यालय का निर्माण किया जाएगा |डेंटल कॉलेज की स्थापना करवाई जाएगी| आगे पूर्व मंत्री जी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हमने सोचा था कि इस 5 साल में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी होगी क्षेत्र आगे बढ़ेगा लेकिन इन पांच सालों में सिर्फ माफियागिरी हावी हो गया है जिससे आम जनता परेशान है, अंत में मंत्री जी ने कहा परिवर्तन यात्रा निकालने का मेरा एक ही उद्देश्य है कि हम कैसे भ्रष्टाचारियों से लड़े और अपने क्षेत्र को आगे बढ़ाएं | शामिल होने वालो में मुख्यरूप से रौशन कुमार पाल, रमेश पाल, डॉ विकाश पाल, बब्लू मोदी, रोहित पाल, चंदन विश्वकर्मा, राहुल पाल, मनिष पाल, दीपक पाल, रामावतार पाल, रमेश चौधरी, रामजी चौधरी, अलक निरंजन पाल, राजकुमार विश्वकर्मा, मो0 रफीक अंसारी, अजय सिंह, विजय सिंह, उमाशंकर विश्वकर्मा, छोटू विश्वकर्मा, इस्तखार अंसारी, बच्चू सिंह, जगदीश लोहरा, रामावतार भुईया, अजय ठाकुर, राजनाथ सिंह, लालजीत सिंह, प्रेमचंद सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे | 167 total views, 2 views today Share Love Facebook Twitter Pinterest LinkedIn About Post Author navneetkumar27828 Happy 0 0 % Sad 0 0 % Excited 0 0 % Sleepy 0 0 % Angry 0 0 % Surprise 0 0 % Post navigation झामुमो का मिलन समारोह आयोजित, सैकड़ों लोगों ने थामा दामन। चिनिया के आधा दर्जन से अधिक गांव में मंत्री ने किया जनसंवाद सुनी ग्रामीणों की समस्या