


मझिआंव–प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत बोदरा पंचायत क्षेत्र के युवा समाजसेवी सह पूर्व मुखिया प्रत्यासी प्रतिनिधी अनूप कुमार दूबे उर्फ मीनू दूबे के द्वारा पंचायत क्षेत्र के बिच्छी टोला में आदर्श पूजा समिती सह न्यू मंदिर समिती को अपने निजी खर्च से दस कुर्सी दान में दिया इस दौरान कहा की क्षेत्र में सेवा के लिए प्रतिबद्ध हूं हर यथासंभव प्रयास करके समस्याओ को दूर करने का प्रयास करूंगा आने वाले समय मे अगर जनता का आर्शीवाद मिला तो क्षेत्र का रुप रेखा बदल के दिखाऊंगा मैं कथनी में नही करनी में विश्वाश रखता हूं। इस दौरान बबलू चौधरी, राजमुनी चौधरी, बैजनाथ रजवार, उमेश रजवार, उदेश जी, लैला रजवार, मजनू रजवार, बिट्ठल चौधरी, गुड्डू सिंह, राजन चंद्रवंशी, कमलेश चौधरी, भिखारी रजवार, डिस्को सिंह इत्यादि अन्य लोग उपस्थित थे।
अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा की रिपोर्ट