
गढ़वा :- जिला मुख्यालय के चिनिया रोड स्थित संत पॉल स्कूल में अध्ययनरत नौवीं कक्षा का छात्र पिस्टल लेकर पहुंच गया। वह स्कूल पहुंच पिस्टल निकालकर हवा में लहराने लगा। उससे स्कूल में अफरा तफरी मच गई। इसी बीच स्कूल के दूसरे छात्रों ने इसकी सूचना स्कूल के प्रधानाध्यापक को दी। वही प्रधानाध्यापक ने तुरंत उक्त छात्र से पिस्टल लेकर उसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई। सूचना पर पहुंचे परिजन पिस्टल ले गए।
दबदबा कायम करने के लिए लाया था पिस्टल
स्थानीय अभिभावकों ने बताया कि आरोपी छात्र जिला मुख्यालय का ही रहने वाला है। वह एक छात्रा से प्रेम करता है। खुद को दिखाने के फिराक में वह पिस्टल लेकर स्कूल पहुंच गया। स्कूल पहुंचकर वह पिस्टल निकालकर लहराने लगा। उससे अन्य छात्र भयभीत हो गए। घटना से स्कूल में अध्ययनरत अन्य छात्रों के अभिभावकों में आक्रोश है।
विद्यालय का तस्वीर
अध्यनरत छात्रों के अभिभावकों में आक्रोश
उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों को स्कूल पढ़ने के लिए भेजते हैं। ऐसी घटना हतप्रभ करने वाली है। अभिभावकों ने कहा कि स्कूल की स्थिति ऐसी हर रही तो वह अपने बच्चों का नाम कटवाकर दूसरे स्कूलों में लिखवाएंगे। स्कूल के निदेशक फादर अगस्तीन खेस ने बताया कि आरोपी छात्र एक छात्रा से प्रेम करता है। वह खुद को दिखाने के चक्कर में पिस्टल लेकर स्कूल पहुंचा था।
टीसी काटकर विद्यालय से निकाला गया छात्र
उसके पिस्टल को जब्त कर परिजनों को सूचना दी गई। पिस्टल परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि छात्र का टीसी काटकर स्कूल से बाहर निकाल दिया गया है।
छानबीन में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी ब्रिज कुमार ने बताया कि स्कूल प्रबंधन के द्वारा मामले में आवेदन नहीं दिया गया है। स्कूल में छात्र के पिस्टल लेकर आने की सूचना मिली है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है। जांच के आधार पर पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई करेगी।

647 total views, 4 views today