ऊंटारी रोड थाना परिसर में शांति समिति बैठक हुआ सम्पन्न
*ऊंटारी रोड पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट**
पलामू ऊंटारी रोड दुर्गा पूजा महोत्सव को शांति पूर्ण तरीके से मनाने के को लेकर थाना प्रभारी ने रविवार को 11:00 बजे शांति समिति बैठक की गई बैठक का अध्यक्षता थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने किया थाना प्रभारी ने कई दिशानिर्देश दिये उन्होंने कहा किसी भी प्रकार का सोशल मीडिया पर नही डालेंगे जैसे
फेसबुक इंस्टाग्राम सोशल मीडिया ग्रुप में विशेष संप्रदाय धर्म जाति की भावनाओं को आहत करने वाले लोग बक्से नहीं जायेंगे नफरत फैलाने वाले लोगों और ग्रुप एडमिन तथा मोबाइल नंबर लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी शांतिपूर्ण तरीके से सभी जगह पूजा मनाने को ऊंटारी पुलिस आग्रह करती है बैठक मे सभी लोग से आग्रह किये कि शांति पुर्ण तरीक़े से सभी लोग मनाये हो सके तो पूजा पंडाल मे सीसीटीवी कैमरा लगावे और यदि आचार संहिता लगती है तो किसी प्रकार का कोई भी जनप्रतिनिधि का प्रचार-प्रसार वाला किसी भी तरह का फोटो या बैनर न लगावे नही तो कानूनी कार्यवाई कि जायेगी वही थाना प्रभारी ने कहा की पंडाल के आसपास किसी शराबी को न आने दे ये जिम्मेवारी पुजा पंडाल के अध्यक्ष या पुरा कमिटि के है यदि नही मानते है तो प्रशासन से आप मदद ले सकते है। महत्वपूर्ण बात पुरे प्रखंड वासियो से कहना है कि जो लोग रोड पर मवेशी बाध रहे है वे लोग नही बाधे आये दिन घटना होते रहती है अगर नही मानेंगे तो उन पर कानूनी कार्रवाई कि जायेगी जिसका जिम्मेवार खुद होगे वही उपस्थित जिला पार्षद अरविंद सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा न केवल धार्मिक उत्सव है ब्लकि यह समाज मे एकता और भाइचारे का प्रतीक भी है उन्होंने सभी से अपील की वे मिलकर यह सुनिश्चित करे कि इस पर्व का आयोजन शांतिपूर्ण हो और किसी भी प्रकार की असमाजिक गतिविधियों को रोका जा सके सिआई खिरोधर कुमार रविदास सब-इंस्पेक्टर संजय कुमार महादेव उरांव मुन्नालाल जामदा जिला पार्षद अरविंद कुमार सिंह पुर्व जिला परिषद सह विधायक प्रतिनिधी मनोज कुमार सिंह मुरमा खुर्द मुखीया रामबचन राम पूर्व अरूण कुमार वर्मा सुनिल सिंह योगी सिंह अजय सिंह बजरंगी साह चंदन कुमार सिंह उप प्रमुख खोखन राम सुनील शर्मा मेघनाथ शर्मा गौरीशंकर शर्मा डब्लू मेहता सतोष मेहता समाजसेवी कृष्णा पाल ,सत्यनारायण तिवारी, , सहित पूजा कमिटी के साथ क्षेत्र के कई लोग शामिल थे
297 total views, 1 views today