मां दुर्गा की पट खुलते ही श्रद्धालुओं की उमड़ भीड़: जयघोष से भक्तिमय हुआ अमरोरा
उज्जवल द्विवेदी की रिपोर्ट
खरौंन्दी: माता रानी की जय घोष के साथ खुला पूजा पंडालों का पट उमड़ी श्रद्धालुओं यूकी भीड़ ।तीन
दिवसीय दशहरा पर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र में हर्षोउल्लास का वातावरण देखने को मिल रहा है विदित हो की 9 दिनों तक कलश स्थापित कर चल रहे अनुष्ठान केसातवे दिन पूजा पंडालों में स्थापित दुर्गा के दर्शन के लिए सप्तमी कर दिन से माता रानी की विधिवत पूजा पाठ सुरु किया जाता है सनातन धर्म की परंपरा के अनुशार नवरात्रि के नव दिनों तक सक्ति की अधिष्ठात्री दुर्गा माता अपनी नव रूपो में आकर भक्तो की कल्याण करती हैइसी क्रम में सातवे दिन काल रात्रि के रूप में इनका दर्शन होता है जो आसुरी शक्तियों के विनाश के लिए माता अपनी हाथो में खड्ग ढाल धारण कर विकराल रूप में अवतरित होकर मनुष्यों को नारी शक्ति से परिचित कराती है माता कालरात्रि माता समस्त पृथ्वी से असुरों को संघार कर धर्म की स्थापना करती है ।
136 total views, 1 views today