अजय मेटल ने विभिन्न पूजा पूजा पंडालों का भ्रमण कर क्षेत्र वासियों के अमन चैन के लिए की कामना
विकास कुमार की रिपोर्ट
मेराल : प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में नवरात्र के नवमी को पूजा पंडालों की भ्रमण कर मां का आशीर्वाद लिया तथा सुख शांति समृद्धि के लिए मेराल प्रखंड वासियों के लिए मां दुर्गा से कामना किया| भ्रमण के दौरान बसपा प्रत्याशी अजय मेटल ने कहा कि रावण को जलाने में तो बहुत इंटरेस्ट लेते हैं| लेकिन क्या हम अपने अंदर के रावण को उसकी बुराइयों को खत्म करने के बारे में कभी सोचते हैं| अपने अहंकार एवं बुराई से हमें स्वयं लड़ना है करुणा और सहानुभूति का अभ्यास करके अहंकार की भावना को हराया जा सकता है दशहरा के अवसर पर हम सभी यह संकल्प ले कि अपने मन की बुराइयों को सदा के लिए त्याग दे| दुर्गा पूजा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। अस्था की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए उसके पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष श्यामलाल मल्लाह, नंदू राम, ललन चौधरी, बालो चौधरी, बीरेंद्र चौधरी, मेराल प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर राम, निर्भय कुमार, रंजन चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे|
160 total views, 3 views today