Read Time:2 Minute, 55 Second



मंत्री ने चलाया जनसंपर्क अभियान, मजदूर यूनियन ने दिया समर्थन
झामुमो में शामिल हुए सैकड़ों मजदूर
गढ़वा : गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न गांवों में भ्रमण कर लोगों से समर्थन मांगते हुए अपने चुनाव चिन्ह तीर धनुष छाप पर वोट देकर भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने मेराल बॉक्साइट साइडिंग़ में मजदूर यूनियन के साथ बैठक कर समर्थन मांगा। मौके पर यूनियन के सभी मजदूरों ने मंत्री ठाकुर में आस्था व्यक्त करते हुए उनके प्रति समर्थन व्यक्त किया। साथ ही सभी मजदूरों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया। मंत्री श्री ठाकुर ने सभी को माला व पार्टी का पट्टा पहना कर पार्टी में शामिल किया। इस दौरान सभी ने मंत्री श्री ठाकुर को भारी बहुमत से जीताने का संकल्प लिया।
मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य में हर तबके के लोगों के लिए बेहतर कार्य किया है। अगली बार गढ़वा सहित पूरे राज्य में और तेजी से विकास कार्य होगा। उन्होंने कहा कि यहां मजदूरों की समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास किया गया है। साथ ही जो भी समस्याएं शेष रह गई होगी उसे हर हाल में दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना एवं गरीब मजदूरों के लिए चल रही अन्य सभी योजनाओं को आगे भी जारी रखने के लिए राज्य में हेमंत सोरेन का सरकार बनाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि भूल से भी यदि भाजपा की सरकार बन गई तो गरीबों की सारी योजनाएं बंद कर देगी। मौके पर मुख्य रूप से अतहर अली सहित काफी संख्या में लोग उपस्थितथे।



49 total views, 1 views today