अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना
थाना क्षेत्र के केरवा गांव के बारपानी टोला निवासी व मजदूर 36 वर्षीय लखन सिंह की मौत ट्रक के चक्का के नीचे आने से गुजरात में हो गई। जिसका शव छठ के दिन गुरुवार को गांव आया। लखन सिंह गुजरात में ट्रक चलाने का काम करता था। गुजरात में मंगलवार को लखन सिंह ट्रक के सर्विसिंग कराने के बाद ट्रक स्टार्ट कर चलने वाला ही था कि ट्रक के नीचे कुछ छुट जाने पर उसे निकालने ट्रक के नीचे गया। इसी दौरान ट्रक ढलने के कारण ट्रक का चक्का लखन सिंह पर चढ़ गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इस घटना के कारण छठ पर्व का माहौल मातम में बदल गया। घटना के बाद लखन सिंह का शव गुरूवार को बारपानी लाया गया। शव पहुंचते ही परिजन के चित्कार से आस पास का माहौल गमगीन हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर बारपानी पहुंच कर झामुमो नेता ताहीर अंसारी ने परिजनों को ढांढस बंधाया और शोक संवेदना व्यक्त की। मौके पर शिक्षक रामसुंदर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि जसवंत पासवान, सीता पासवान, धर्मदेव सिंह, कैलाश परहिया, संतोष पाल एवं शंभू सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।
56 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…