खरौंधी। शनिवार को भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के खरौंधी प्रखंड के अरंगी पंचायत के नावाडीह टोला के 22 लोगों ने झामुमो छोड़कर आजसू पार्टी जिला प्रवक्ता गोरखनाथ चौधरी के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हो गये. सभी को भाजपा मंडल अध्यक्ष संध्याकर विश्वकर्मा ने सभी को पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले राजेश कुमार पटेल, नारंगी चौधरी,रिंकू पटेल,राम भजन चौधरी, प्रदीप चौधरी,युगेन्दर चौधरी, संतोष चौधरी, प्रमोद पटेल,बुझावन चौधरी, विरेन्द्र चौधरी,बटोही चौधरी,जवाहीर मेहता, विशेश्वर मेहता, प्यारी चौधरी,सोवनाथ चौधरी, विश्वनाथ मेहता, चन्दन मेहता,लखन चौधरी,शिव मेहता,जगवत चौधरी, विष्णुदेव चौधरी, संजय चौधरी का नाम शामिल हैं। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संध्याकर विश्वकर्मा ने कहा की भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में भाजपा के पक्ष में हवा बह रही है। गढ़वा सहित पूरे झारखंड और देश की जनता पीएम मोदी को अपनी गारंटी के रूप में देखती है. पीएम मोदी ने गरीबों के हित में सभी गरीबों को राशन देने की शुरूआत की है।मौके पर विधायक प्रतिनिधि उपेन्द्र दास, विधायक प्रतिनिधि विनोद चौधरी,मनोज चौधरी, धनवंत प्रसाद गुप्ता, जगरनाथ चौधरी, सुनिल कुमार रौशन आदि उपस्थित थे।
504 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…