अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना – प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्र में लोक आस्था का छठ महापर्व उदीयमान भगवान भास्कर का अर्घ्य देने के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।इस दौरान छठ व्रतियों ने शुक्रवार को अहले सुबह उदीयमान भगवान सूर्य का अर्घ्य अर्पण कर परिवार की सुख , शांति व खुशहाली का कामना किया।
जानकारी के अनुसार श्री हनुमान मंदिर गंगा तालाब छठ घाट पर भक्ति जागरण सांस्कृतिक कार्यक्रम व झांकी ग्रुप का उद्घाटन थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने सूर्य भगवान प्रतिमा के समक्ष पूजा कर व मंच पर फीता काटकर किया। जहां भक्ति जागरण के आर्गनाइजर विनीता श्रीवास्तव के नेतृत्व में वाराणसी के गायक सुनील सुगम , अमन श्रीवास्तव ,गायिका स्वेतांजलि पांडेय ने एक से बढ़कर एक छठ गीत प्रस्तुत किया। यहां पूरे विधि विधान के साथ वट वृक्ष का पूजा भी संपन्न हुआ। वहीं सामाजिक, धार्मिक एवं रचनात्मक कार्यों में अच्छी भूमिका निभाने वाले सीताराम मानस मंदिर के अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, नव युवक संघ के अध्यक्ष राहुल कुमार व सचिव राहुल वर्मा, सूर्या क्लब के अध्यक्ष अनमोल सोनी व सचिव विद्या ठाकुर, समाज सेवी सुनील कुमार को छठ पूजा समिति के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के द्वारा चुनरी प्रदान कर सम्मानित किया गया। गंगा तालाब छठ घाट पर मूर्ति टोला, बगौंधा, गोसाईबाग , चटनियां , करचा , टंडवा , रमना सहित विभिन्न क्षेत्रों से काफी संख्या में व्रतियों ने छठ पूजा किए।कार्यक्रम का संचालन संरक्षक महेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने किया।
छठ घाट पर विधि व्यवस्था बनाए रखने में सुदर्शन बियार, नरेश साह , सुनील प्रजापति, प्रभु साह , शोभनाथ साह, नंदू साह, बिंदू बियार, मुकेश कुमार, रामलाल बियार , मोती बियार , रामनाथ बियार, रामजी बियार ,मनोज कु साह, मनोज गुप्ता, बबलू बियार, दुर्गा बियार, पपू बियार , सुदामा बियार, मनोहर बियार, कृष्णा बियार ,जय प्रकाश बैठा , कृपाल यादव ,विजय बियार आदि की भूमिका सराहनीय रहा।
128 total views, 1 views today