विकास कुमार की रिपोर्ट
मेराल : भारतीय जनता पार्टी उत्तरी एवं दक्षिणी मंडल के सभी शक्ति केंद्रों के सभी बूथ के संयोजक एवं सह संयोजक के साथ चुनाव परिणाम समीक्षात्मक बैठक ग्राम पंचायत मेराल पूर्वी के बड़का खलिहान में किया गया। जिसकी अध्यक्षता उत्तरी मंडल अध्यक्ष रूपु महतो ने किया। सभी शक्ति केंद्रों से आए बूथ के संयोजक एवं सहसंयोजक से लिए गए जानकारी के तत्पश्चात यह आंकड़ा लगाया गया कि भारतीय जनता पार्टी मेराल प्रखंड में 5000 मतों से आगे रहेगा। इस मौके पर भाजपा नेता ने सभी मतदाताओं को आभार व्यक्त करते हुए कहां की इस बार के मतदाताओं ने धन बल पर जन बल भारी पड़ा। बैठक में मुख्य रूप से दक्षिणी मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल,महामंत्री राजेश यादव,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष उदय कुमार कुशवाहा,जिला कार्स समिति सदस्य हरेंद्र कुमार द्विवेदी,वीरेंद्र नाथ तिवारी, रामाकांत गुप्ता, रामसेवक गुप्ता,विजय पाल,आलोक साह, राधेश्याम यादव, भोला पासवान, आनंद चंद्रवंशी, विनय चौधरी ,रामप्रवेश चंद्रवंशी, रवि शंकर सिंह,महेंद्र यादव, वीरेंद्र चौधरी, देवव्रत कुमार मेहता, डॉ वीरेंद्र प्रसाद, विकास द्विवेदी, नंदलाल तिवारी, इत्यादि प्रमुख लोग शामिल थे|
379 total views, 1 views today
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की एक और अनूठी पहल सामूहिक विवाह 19 फरवरी को,पंजीकरण…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल : संगबरिया पंचायत भवन में RBI के निर्देशानुसार संस्था अग्रगति…
विकास कुमार मेराल । भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान को लेकर दक्षिणी मंडल के अध्यक्ष…