अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना। राशन वितरण में गड़बड़ी की सूचना तथा ग्रीन राशन कार्डधारियों के बीच राशन वितरण में तेजी लाने को लेकर रमना प्रखंड के करीब आधा दर्जन जनवितरण प्रणाली के दुकानों का निरीक्षण बुधवार को जिला आपूर्ती पदाधिकारी रामगोपाल पांडेय,सहायक आपूर्ति पदाधिकारी फिलीक्स आनंद तथा रमना सीओ विकास पांडेय ने किया।राशन दुकानों की जांच की खबर फैलते ही पीडीएस दुकान क संचालकों में खलबली मच गई।आनन – फानन में लोग दस्तावेजों को दुरुस्थ करने के साथ अपने लाभूकों को समझाते हुए देखे गए।जानकारी के मुताबिक पीडीएस दुकानों के निरीक्षण के पहले अधिकारियों ने रमना प्रखंड परिसर में बने सरकारी राशन गोदाम का भी निरीक्षण किया।वहां गोदाम से उठाव,वितरण और डोर स्टेप डीलीवरी के गतिविधियों की जानकारी लिया।इसके बाद अधिकारियों की टीम ने रमना,मड़वनिया,बहीयार खुर्द तथा गम्हरिया पंचायत में अवस्थित क्रमश गरीब रजाक महिला समूह,सविता देवी,कलावती देवी,विनोद कुमार सिंह,विजय राम के द्वारा संचालित सरकारी राशन दुकानों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान रमना एक तथा गम्हरिया में दो कुल तीन दुकान बंद पाए गए।बंद पाए गए दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा है।अधिकारियों ने दुकानदारों से पीएच,एएवाई राशन का उठाव ,वितरण और ग्रीन कार्ड धारियों के राशन उठाव – वितरण की जानकारी लेते हुए कई आवश्यक दिशानिर्देश दिया है।इधर लंबे दिनों के बाद पीडीएस दुकानों का निरीक्षण अधिकारियों के द्वारा किए जाने की चर्चा लोगो की जुबान पर है।लोगो के बीच चर्चा है कि चुनाव का फायदा उठाते हुए कई दुकानदारों के द्वारा अंगुठा का निशान लेकर अक्टूबर माह का राशन घालमेल कर दिया गया है।हलांकि चर्चाओं में कितना जान है यह अधिकारियों के जांच रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो सकता है।
223 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की एक और अनूठी पहल सामूहिक विवाह 19 फरवरी को,पंजीकरण…