कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुटहेरिया पंचायत के उप मुखिया अतीश सिंह के मौसी के निधन हो गया। सुरेश सिंह जी (बाबू खुटहेरिया) की धर्मपत्नी इंदु देवी उम्र लगभग 65 वर्ष का निधन आज रात्रि लगभग 8:00 बजे हो गया है। उनके सीने में दर्द और घबराहट होने पर सुरेश सिंह जी ने तत्काल डॉक्टर को घर पर बुलाया ।डॉक्टर ने उन्हें तत्काल बाहर ले जाने की सलाह दी ।उन्होंने आनन फानन में उन्हें मझिआव रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने जांच कर बताया की अब यह दुनिया में नहीं रहे। इनका अंतिम संस्कार सतबहिनी में अस्मशान घाट पर हुआ मुखाग्निक पति श्री सुरेश सिंह जी दिए घटना के वक्त मृतिका के तीनो पुत्र crpf में तैनात क्रमशः रांची, रायपुर एवं नोएडा उत्तर प्रदेश में अपनी सेवा देने हेतु तैनात थे तीनो के उपस्थिति के उपरांत आज 2 बजे दाह संस्कार किया गया ।

Read Time:1 Minute, 21 Second