0
0
Read Time:47 Second
परवेज आलम की रिपोर्ट
शीतलहरी की ठंड जोरों पर है और ठंड से लोग घर में ही दुबके हुए हैं ,ठंड के कारण बाजार हाट में नहीं पहुंच रहे हैं लोग , ऐसे में अब तक नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत कहीं पर भी प्रशासनिक स्तर से अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है , जबकि ऐसे ठंड में हरेक चौक चौराहे पर अलाव हमेशा जलते रहना चाहिए ताकि लोग बाहर किसी काम से गए हो तो आग ताप सकें पर ऐसा अब तक नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत कहीं पर चौक चौराहे पर देखने को नहीं मिला।
141 total views, 1 views today