

नर्स के बिना चिकित्सा के क्षेत्र में कोई भी कार्य संभव नहीं : डॉ अनिल साह
विकास कुमार
मेराल : किस्मती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एंड फार्मेसी का शुक्रवार को द रॉयल ग्रैंड रिजॉर्ट एंड रेस्टोरेंट में एनुअल फंक्शन एवं कैंपिंग सह ओथ कार्यक्रम का उद्घाटन डॉक्टर अशोक कुमार असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी गढ़वा, मेराल के सुप्रसिद्ध चिकित्सक सह किस्मती ग्रुप ऑफ एजुकेशन के फाउंडर डॉ अनिल कुमार साह, गढ़वा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह कॉलेज और संस्थान के सचिव वीरेंद्र प्रसाद, कॉलेज के निदेशक लव कुमार सिंह, डॉ आयुष, किस्मती कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रिंसिपल राजेंद्र चौकसे के कर कमलों द्वारा किया गया। उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. अशोक कुमार ने कहा की चिकित्सा के क्षेत्र में नर्स की भूमिका अहम होती है। जिस प्रकार से बिना ऑक्सीजन के कोई भी जिंदा नहीं रह सकता है। उसी प्रकार से बिना नर्स के चिकित्सा का कार्य अधूरा एवं अपूर्ण है। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में जब हॉस्पिटल को छोड़ कर बाकी सारी संस्थान बंद कर दी गई थी। उस समय डॉक्टर के साथ मिलकर 24 घंटे बिना अपने परिवार के बारे में चिंता किए अपने आप को जनता के लिए समर्पित कर दिया जाता है। ना जाने कितने नर्सों ने अपनी कुर्बानी दे दी। डॉ. अनिल साह सामने अपने संबोधन में कहा की नर्स के बिना चिकित्सा के क्षेत्र में कोई भी कार्य संभव नहीं है। जिस प्रकार सेना हमारे देशवासियों की रक्षा करते हैं। उसी प्रकार मेडिसिन के क्षेत्र में नर्स की भूमिका सेना के जवान जैसी है। उनकी जान क्यों ना चली जाय पर जब तक की बीमार लोगों की समुचित इलाज वे कर सके। बीरेंद्र कुमार प्रभारी चिकित्सा प्रभारी मेराल द्वारा नर्सिंग के छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनके द्वारा किसी भी डॉक्टर के पास क्यों ना जाए अपनी कुशलता से कार्य करें। मौके पर श्रीकांत चौधरी, विकास कुमार मिश्रा, अंजनी कुमारी, विद्या कुमारी ,ममता कुमारी एवं अन्य फैकल्टी गण जितेंद्र , रमाकांत प्रसाद ,ओम प्रकाश विश्वकर्मा उपस्थित थे। करीब 120 नर्सिंग छात्र छात्राओं का ओथ सह कैंपिंग कराया गया। Anm की छात्रों को कोर्स कंपलीशन सर्टिफिकेट भी वितरण किया गया। मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख मेराल दीपमाला कुमारी ,भाजपा नेता मनोज कुमार ,विधायक प्रतिनिधि डॉ० लालमोहन , सांसद प्रतिनिधि मेराल रुपू महतो , डॉ० आरके रंजन ,डॉक्टर दीपक सिंह एवं गोंदा के पंचायत समिति सदस्य कृष्ण प्रजापति उपस्थित थे।
156 total views, 1 views today