रिपोर्ट -देवानंद कुमार
रांची। झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित आठवीं, नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन का रास्ता अब साफ हो गया है। सरकार ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के नए अध्यक्ष के रूप में डॉ. नटवा हांसदा को नियुक्त किया है। इस संबंध में गुरुवार, 6 फरवरी 2025 को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई।
परीक्षा की तैयारियां तेज़
JAC बोर्ड के नए अध्यक्ष के पदभार संभालते ही राज्यभर में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं। जल्द ही आठवीं, नौवीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तिथियां घोषित की जाएंगी।
छात्रों के लिए राहत भरी खबर
सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए यह एक राहत की खबर है, क्योंकि अब परीक्षा संचालन को लेकर किसी भी तरह की अनिश्चितता नहीं रहेगी। JACK बोर्ड की ओर से परीक्षाएं समय पर कराई जाएंगी, जिससे छात्रों को उच्च शिक्षा और करियर की राह में कोई बाधा न आए।
डॉ. नटवा हांसदा का कार्यकाल
सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, डॉ. नटवा हांसदा का कार्यकाल तीन वर्षों तक रहेगा और वे पदभार ग्रहण करने की तारीख से अपनी जिम्मेदारियां संभालेंगे।
जल्द जारी होगा परीक्षा शेड्यूल
अब छात्रों को परीक्षा तिथियों का इंतजार है, जिसे JACK जल्द ही जारी करेगा। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें और परीक्षा की तैयारी को मजबूत करें।
झारखंड बोर्ड परीक्षा 2025 से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें।
46 total views, 46 views today