मुखिया के इस नेक कार्यों को लोगों ने खूब सराहा। क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

रिपोर्ट -चन्देश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड)
खरौंधी । यह खबर है खरौंधी प्रखंड के सुंडी पंचायत का ।सुंडी पंचायत के पिपरा, चंदना, खोखा तथा सुंडी से 250 सदस्यीय जत्था महाकुंभ स्नान के लिए रवाना हुआ। जिसे सुंडी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह भाजपा खरौंधी प्रभारी राजेश कुमार सिंह उर्फ राजा सिंह तथा भाजपा संयोजक विनोद सिंह ने सभी को कुंभ स्नान कर सकुशल घर लौटने की शुभकामना के साथ रवाना किया। इससे पूर्व सभी कुंभ स्नान को जाने वाले श्रद्धालु पंचायत में स्थित टेढ़ा बाबा के पूजा अर्चना के पश्चात् प्रयागराज के लिए रवाना हुए। वहीं मुखिया शिला देवी पंचायत के श्रद्धालुओं को निजी खर्च से कुंभ स्नान कराने ले जा रही है।
इस कुंभ यात्रा में पंचायत के लोगों के साथ उनके घर के कई सदस्य शामिल है।
राजेश कुमार सिंह उर्फ राजा सिंह ने कहा 144 वर्ष बाद यूपी के प्रयागराज में दोबारा ऐसा महाकुंभ लगा है। पंचायत के कई लोग गरीबी के कारण कुंभ स्नान करने नहीं जा पाते। इसलिए मेरी मां सह सुंडी मुखिया शिला देवी ने इन्हें कुंभ स्नान कराने का निश्चय की। इसी निमित आज 5 बस बुकिंग कर लगभग 250 लोगो को कुंभ स्नान के लिए रवाना किया।
प्रयागराज में कुंभ स्नान करने जा रहे सुंडी बहेरवा निवासी विश्वनाथ राम ने कहा की मुखिया शिला देवी तथा उनके पुत्र राजा सिंह द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जो कार्य सांसद और विधायक नहीं कर पाते वो कार्य पंचायत के मुखिया कर रही है। पंचायत के अधिकांश लोग गरीबी के कारण प्रयागराज कुंभ स्नान नहीं जा पाते लेकिन मुखिया शिला देवी के सहयोग से ये संभव हो रहा है। उनके सहयोग से आज हमलोग कुंभ स्नान करने जा रहे है।
166 total views, 1 views today