
विकास कुमार
मेराल : प्रखंड के विभिन्न गांवों में बुधवार को संगबरिया में संत शिरोमणि गुरु रविदास के 648 वी जयंती समारोह आयोजित कर मनाया गया। जिसका उद्घाटनकर्ता पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर एवं एससी एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रघुराई राम ने संयुक्त रूप से फिता काटकर एवं बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरुआत किया। वहीं लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा मन चंगा तो कठौती में गंगा, गुरु रविदास के विचारों पर ही सामाजिक समर्थ को हासिल किया जा सकता है।

वही रघुराई राम ने कहा की गुरु रविदास का चौपाई “ऐसा चाहूं राज में मिले सबों को अन्न छोट बड सब सम बसे रैदास रहे प्रसन्न”। इस चौपाई के माध्यम से गुरु रविदास ने गैर बराबरी पर आधारित सामाजिक एवं आर्थिक व्यवस्था पर चोट करते हुए सामाजिक और आर्थिक बराबरी की वकालत की है। सामाजिक और आर्थिक बराबरी के पक्षधर गुरु रविदास थे। गुरु रविदास के आज भी यह बातें प्रासंगिक है। रविदास जयंती के अवसर पर हम लोगों को उनके बताए हुए मार्गों का अनुसरण करने की जरूरत है। इस कार्यक्रम में झामुमो जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, प्रमुख दीप माला कुमारी, मुखिया संजय राम, डॉ अनिल साह, आदि ने संबोधित किया । जबकि खोरिडीह में रविदास जयंती पर झांकियां भी निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चें शामिल थे। वही मेराल अंबेडकर चौक के पास, मेराल छः आना टोला,लोवादाग,तेनार,चामा,पेशका,सोहबरिया चटनाही टोला, आदि जगहों पर भी रविदास जयंती मनाया गया।
