
हुसैनाबाद से यशवंत कुमार की रिपोर्ट
हुसैनाबाद /पलामू: हुसैनाबाद प्रखंड के वार्ड संघ सदस्यों ने गुरुवार को संघ के अध्यक्ष सोनू राम, सचिव अनीता देवी, महामंत्री निर्मला देवी के नेतृत्व में पंचायती राज्य मंत्री के नाम पांच सूत्री मांग पत्र स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव को सौंपा, मांग पत्र में में वार्ड सदस्यों को पंचायत में हो रहे कार्यों में सहभागिता सुनिश्चित करें, मानदेय 500रुपया से बढ़ा कर 3500रुपया किया जाए।वार्ड सदस्यों का 15लाख का बीमा किया जाए, स्वस्थ बीमा ईपीएफ कोष से जोड़ा जाए।सभी वार्ड सदस्यों को अबुआ आवास को प्रथमिकता के आधार पर तत्काल दिया जाए साथ ही पंचायत में हो रहे विकास कार्यों व भुगतान में वार्ड सदस्यों का हस्ताक्षर सुनिश्चित किये जाने सहित अन्य मांग शामिल है।संघ के महामंत्री निर्मला देवी ने कहा की झारखंड सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के बाद निर्वाचित वार्ड सदस्यों के अधिकारों को नहीं देती है।ऐसे में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्यों का चुनाव कराना एक धोखा है।मौके पर वार्ड सदस्य परवेज आलम, सोनम देवी, पूनम देवी, रंजीत पांडेय, इमरान अहमद, बिंदु देवी, संध्या देवी, उपेन्द्र राम, रीना देवी, आफरीन खातून, सुनैना देवी समेत कई वार्ड सदस्य शामिल थे।
52 total views, 1 views today