
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना। पंचायत निवासी तथा पेशे से चिकित्सक मिथिलेश कुमार पासवान ने रमना उप-डाकघर से हाल में हुई राशि निकासी में उप-डाकपाल पर हेराफेरी का आरोप लगाते हुए डाक निरीक्षक, श्री बंशीधर नगर से न्याय की गुहार लगाई है।
डाक निरीक्षक को भेजे गए पत्र में मिथिलेश पासवान ने कहा है कि उन्होंने कुछ दिनों पहले रमना उप-डाकघर से 30 हजार रुपये की निकासी की थी, लेकिन काउंटर पर सिर्फ 15 हजार रुपये ही भुगतान किया गया।
उन्होंने लिखा है कि मामले की शिकायत करने के बावजूद उप-डाकपाल के द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे डाकघर की साख पर बट्टा लग रहा है।
उन्होंने मामले की नियमसम्मत जांच कर समुचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। इस संबंध में उप डाकपाल धनराज पासवान ने बताया कि निकासी की गई संपूर्ण राशि उन्हें दी गई है| काउंटर पर ही जमा-निकासी का पैसा मिलायें जाने का प्रावधान है।
