पलामू जिला से बड़ी खबर आ रही है जहां उंटारी थाना क्षेत्र अंतर्गत लहरबजारी पंचायत के नावाडीह टोला में तीन युवक पर 11000 के बिजली की तार गिरने से मौके पर हुई मौत।उंटारी थाना से लोकेश कुमार सिंह की रिपोर्टपलामू से बड़ी खबर आ रही है जहां उंटारी थाना क्षेत्र अंतर्गत लहर बाजारी पंचायत के नावाडीह टोला में 11000 की तार गिरने से तीन युवक की मौके पर मौत हो गई। नमस्कार आप देख रहे हैं गढ़वा दृष्टि यूट्यूब चैनल। गढ़वा पलामू लातेहार की खबरों से जुड़े रहने के लिए गढ़वा दृष्टि यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।आपको बताते चलें कि तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई जहां तीनों युवक चबूतरा पर बैठकर आपस में बात कर रहे थे तभी अचानक उनके सर के ऊपर 11000 की तार टूट कर तीनों लोगों के ऊपर गिरा। तार जैसे उन लोगों पर गिरा उनकी उसी समय मौत हो गई। तीनों युवक की मौत में कुशवाह चौधरी उम्र 24 वर्ष बूटन चौधरी उम्र 40 वर्ष सुरेश चौधरी उम्र 55 वर्ष का नाम शामिल है। लोगों के द्वारा बताया गया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण सभी तार पोल खंभे से झुका हुआ है, इसी के तार टुट कर गिर गया। परिजनों ने सड़क को जाम कर रखा है जहां सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मौके पर जिला परिषद मनोज कुमार सिंह, प्रमुख राम सेवक राम एवं समस्त गांव वाले लोग सड़क को जाम कर रखे हैं और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन मामले को शांत कराने में लगे हुए हैं।
3,300 total views, 1 views today
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की एक और अनूठी पहल सामूहिक विवाह 19 फरवरी को,पंजीकरण…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल : संगबरिया पंचायत भवन में RBI के निर्देशानुसार संस्था अग्रगति…
विकास कुमार मेराल । भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान को लेकर दक्षिणी मंडल के अध्यक्ष…