सगमा प्रखंड से अखिलेश कुमार रिपोर्ट…….
जिस में अध्यक्ष के पद चार उम्मीदवार का नाम शामिल हुआ । विजय यादव, बुद्धि प्रसाद यादव, अजय राम, महेंद्र प्रजापति जिस में वोटिंग किया गया। सहयोगी शिक्षक विषाणु प्रसाद यादव के द्वारा स्कूल छोड़का पंचायत अध्यक्ष के पद चुनाव में आए थे। जिस में विजय यादव वोट को गिना गया।तो विजय यादव का वोट 54वोट मिला और महेन्द्र प्रजापति वोटिंग का बारी आया तो पुतुर के आम ग्रामीण द्वारा हंगामा कर दिया गया।
लेकिन जनता के बीच आपसी विवाद होने के कारण झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवेश्छक के द्वारा बोला गया कि आज का चुना रद किया जाता है।
जो कि हंगामा हो गया जिसके चले अगला आदेश तक अथाकित कर दिया गया। अगले आदेश तक ललित तिरिया के द्वारा बोला गया कि पुतुरऔर सोनडीहा दोनों जगह के ग्रामीण जनता के कहना है कि दोनों जगह के ग्रामीण जनता में आपस समन्वय होगा। तभी झारखंड मुक्ति मोर्चा के पंचायत अध्यक्ष चुनना संभव होगा । पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में उपस्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के अल्पसंख्यक अध्यक्ष डॉ .मो . यासीन अंसारी,गौरी शंकर यादव,विजय यादव ,रामलग्न भुईयां, संजय यादव, महेंद्र यादव,रघुनाथ राम राकेश यादव,सुनील यादव,आशिक अंसारी, मोहमद हुसैन,जितेंद्र गुप्ता,नीलम ठाकुर,विराजमान यादव,दीपक ठाकर,नीरज राम मुना यादव,धर्मेंद बैठा आदि सैकड़ों आम ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
33 total views, 1 views today