
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना । गत दिनों रमना में मे आभूषण सह बर्तन दुकान में 35 लख रुपए से अधिक के जेवर और नगदी चोरी मामले में उदभेदन नहीं होने से दुकानदारों में नाराजगी है| तीन दिन बाद भी घटना में शामिल अपराधी फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर हैं| सर्राफा स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार सोनी एवं संरक्षक अमित कुमार सोनी के नेतृत्व में संघ के सभी सदस्य एवं पदाधिकारीयों ने शनिवार को अपने प्रतिष्ठान को आंशिक रूप से बंद कर थाना प्रभारी आकाश कुमार को ज्ञापन सौंप कर विकास कुमार सोनी के दुकान में घटी चोरी की घटना का खुलासा करने को आग्रह किया है| ज्ञापन के मध्यम से दुकानदारों ने कहा कि घटना के 72 घंटा से अधिक गुजरने के बाद भी संलिप्त अपराधी पुलिस प्रशासन के पकड़ से बाहर है| ऐसे भुगतभोगी स्वजनों के साथ साथ अन्य व्यवसायी भयभीत हैं| साथ ही लोगो मे नाराजगी भी बढ़ रहा है| घटना का खुलासा दो तीन दिनों के अंदर नही होने की स्थिति में सर्राफा स्वर्णकार के सभी सदस्य अपनी-अपनी प्रतिष्ठा को बंद कर विरोध जताने की बात कही है| इधर थाना प्रभारी आकाश कुमार नेज्ञापन देने पहुंचे सर्राफा स्वर्णकार संकेत लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन घटना के उद्वेदन में लगी है। सभी पहलुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है।
158 total views, 1 views today