Read Time:1 Minute, 5 Second

अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना। सिलीदाग पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने मंगलवार को विरकुंवर टोला में निर्मित छठ घाट का उद्घाटन पूजा अर्चना कर किया। उक्त छठ घाट का निर्माण 15वां वित आयोग मद अंतर्गत नब्बे हजार रूपए की लागत से की गई है। इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि छठ घाट के निर्माण से स्थानीय लोगो को पूजा अर्चना में काफी सहूलियत होगी। मौके पर पंसस सुरुज देव पासवान, उप मुखिया – सुनीता देवी नागेंद्र कुमार सिंह ,राकेश सिंह ,महेंद्र शर्मा, कृष्णा मिस्त्री, बबलू शर्मा, परशु मेहता आरकेश कुमार राम जी शर्मा,धनंजय विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
