विकास कुमार की रिपोर्ट


गढ़वा । जिला बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक निवर्तमान जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार के अध्यक्षता में रामदुलारी होटल गढ़वा में किया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के प्रदेश प्रभारी डाक्टर लालजी मेधंकर, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष कुशवाहा शिवपुजन मेहता (पूर्व विधायक), प्रदेश उपाध्यक्ष पुनित कुमार अम्बेडकर, प्रदेश महासचिव सुनीता देवी,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं जोन प्रभारी अरुण कुमार ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से जिला कमेटी गढ़वा का गठन किया गया। जिसमें ज्ञानी राम एवं सुनेश्वर राम को जिला प्रभारी, नन्दा पासवान को जिला अध्यक्ष, शिवशंकर मेहता को जिला उपाध्यक्ष, डाक्टर राजेश कुमार राम को जिला महासचिव, रघुनाथ एक्का को जिला सचिव, कमला सिंह को जिला कोषाध्यक्ष, कामता राम (अधिवक्ता) ,सुदीप कुमार सुमन,जितेंद्र कुमार को जिला कार्यकारिणी सदस्य तथा गौतम कुमार गौतम को बहुजन वोलेन्टियर फोर्स का जिला संयोजक बनाया गया। साथ ही नथुनी राम को पलामू ज़ोन प्रभारी तथा प्रमोद कुमार राम को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही गढ़वा विधानसभा कमेटी का भी गठन किया गया। जिसमें मोती राम को अध्यक्ष,चन्द्रिका सिंह खरवार को उपाध्यक्ष, राम ध्यान राम को महासचिव, कमलेश भुईहर को सचिव एवं श्रीराम रवि को कोषाध्यक्ष बनाया गया। नवगठित कमेटी के सभी पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष कुशवाहा शिवपुजन मेहता ने माला पहनाकर स्वागत किया। जबकि प्रदेश प्रभारी डाक्टर लालजी मेधंकर ने सभी पदाधिकारियों को अधिकार एवं कर्तव्यों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि गढ़वा जिला में बसपा काफी मजबूत होगी एवं आने वाले चुनाव में बसपा जिला के सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी। बैठक में उपरोक्त के आलावा ब्रह्मदेव राम ,हरी राम,उमाशंकर राम, उपाध्याय चौधरी , राजेश राम, संजय राम, बनारसी राम, दिलिप कुमार, संतोष प्रकाश गौतम, राहुल कुमार, अलियार राम, ब्रह्मदेव पासवान, विपिन बिहारी राम, विद्यार्थी कुमार, शिवशंकर राम, छोटे लाल राम सहीत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।