*पांडू प्रखंड से झारखंड दृष्टि संवाददाता नईम अंसारी की रिपोर्ट*
पलामू: जिले के पाण्डु प्रखंड अंतर्गत कूटमू खेल मैदान बचाओ संघर्ष ,झारखंड क्रांति मंच व जन संग्राम मोर्चा के द्वारा शनिवार को पटेल नगर में संयुक्त प्रेस बयान जारी किया गया | जेकेएम के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुध्न कुमार शत्रु ने कहा कि पाण्डु के कूटमू स्थित खेल मैदान में श्यामलाल साव अतिक्रमण के निर्माण किया जा रहा हैं | इस कार्य को प्रशासन द्वारा अभिलम्ब हटाने व रोकने के लिए आगामी 25 मार्च 2025 मंगलवार को पूर्वाहन 11 बजे से उपयुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जाएगा l
उन्होंने कहा कि कूटमू ग्राम खाता सं.375, प्लॉट सं. 884, रकबा-2 एकड़ का प्रयोग कूटमू पंचायत के ग्रामीण खिलाड़ी पिछले 40 वर्ष से खेल मैदान के रूप में प्रयोग करते आ रहे है, लेकिन विश्रामपुर प्रखण्ड के घोरटीया श्यामलाल साव ने गलत कागजात बनवाकर थाना प्रभारी सौरभ कुमार के सहयोग से उक्त खेल मैदान पर अवैध कब्जा व निर्माण कार्य की शुरुआत कर खेल संभावनाओ का गला घोंटना जारी रखा है,जो निंदनीय हैं l
जन संग्राम मोर्चा के युगल किशोर पाल ने 25 मार्च को भारी संख्या में धरना को सफल बनाने का आहवान किया l
इस अवसर पर कूटमू खेल मैदान बचाव संघर्ष समिति के संयोजक रामबचन राम, महेंद्र पाल, विमली देवी,लालन पासवान,राजू राम आदि उपस्थित थे l



