विकास कुमार कि रिपोर्ट
मेराल पूर्वी पंचायत के मुडल टोला निवासी समाजसेवी धनंजय चौधरी ने रोजेदारों के लिए दावत_ ए_ इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इफ्तार पार्टी का आयोजन मेराल पूर्वी पंचायत के पूर्व बीडीसी वहीदा बीवी पति लतीफ अंसारी के घर पर किया गया। इस संबंध में समाजसेवी धनंजय चौधरी ने बताया कि रमजान के पाक महीने में रोजेदारों के लिए इफ्तार पार्टी देना शबाब का काम है। उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन करना आपसी भाईचारा का पैगाम जाता है। रोजे के समय इफ्तार पार्टी का आयोजन करना एक विशेष महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग पूरे 1 महीने तक रमजान के पवित्र महीना में रोजा रखते हैं ताकि अपने क्षेत्र एवं भारत में अमन चैन की दुआ करते हैं। इफ्तार पार्टी के मौके पर पूर्व बीडीसी पति लतीफ अंसारी ने कहा कि इस तरह के इफ्तार पार्टी का आयोजन गंगा जमुना तहजीब का मिसाल है। इस अवसर पर रियासत अंसारी, सोनू अंसारी रुस्तम अंसारी, यासिन अंसारी, सहित काफी संख्या में रोजेदार शामिल थे ।
