अंकित सिंह की रिपोर्ट
छतरपुर, पलामू। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम केरकी खुर्द, चिरैयाटांड स्थित लाल बिहारी (पिता स्व. खेदु सिंह) के घर पर छापेमारी की। इस दौरान विभिन्न कंपनियों के लेबल लगे छोटी-बड़ी बोतलों में भारी मात्रा में अवैध देशी एवं विदेशी शराब बरामद की गई। साथ ही, शराब पैकिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले खाली बोतल, लेबल स्टिकर और ढक्कन भी जब्त किए गए।
चार आरोपित गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से इस अवैध कारोबार में संलिप्त लाल बिहारी (58 वर्ष, निवासी केरकी खुर्द), आनंद प्रसाद (22 वर्ष), और अजय प्रसाद (19 वर्ष, दोनों निवासी कुटिया मोड़, चराई, थाना छतरपुर, जिला पलामू) को गिरफ्तार किया।
मुख्य सरगना का खुलासा
पूछताछ के दौरान लाल बिहारी ने स्वीकार किया कि वह और बिहारी प्रसाद (पिता स्व. भागीरथी साव, निवासी कुटिया मोड़) इस अवैध शराब कारोबार में साझेदार हैं। उसने बताया कि केरकी खुर्द में तैयार की गई शराब को कुटिया मोड़, चराई स्थित बिहारी प्रसाद की दुकान में बेचा जाता है।
दुकान पर भी छापेमारी, भारी मात्रा में शराब बरामद
इसके बाद पुलिस ने बिहारी प्रसाद की दुकान पर भी छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में अवैध देशी एवं विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने दुकान मालिक बिहारी प्रसाद (50 वर्ष, पिता स्व. भागीरथी साव) को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस कर रही है आगे की जांच
पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। अधिकारियों ने कहा कि शराब तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
