
*सब न्यूज कॉर्डिनेटर हेड दयानंद यादव की रिपोर्ट*
गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मझिगवां के टोला आसनाखड़ निवासी नंदलाल राम के 10 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार को रविवार को शाम के समय खेलने के क्रम में ग्यारह हजार का बिजली तार नीचे लटकने से बिजली शॉट लग गया जिससे दीपक कुमार ने मौके पर ही बेहोश हो गया साथ में खेल रहे बच्चों ने दौड़े दौड़े घर जाकर दीपक कुमार के अभिभावक को बताया तो अभिभावक ने तत्काल निजी वाहन करके प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी हॉस्पिटल कांडी ले गए।
यह घटना के सूचना मिलते ही कांडी उत्तरी जिला परिषद पति दिनेश कुमार ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार के साथ खड़ा होकर प्राथमिक उपचार कराया एवं बिजली विभाग के कर्मी से बात कर ग्यारह हजार जो बिजली का तार नीचे लटका है उसको जल्द सुधरवाने की उन्होंने मांग किया।
185 total views, 2 views today