
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना । रामनवमी पर्व के मद्देनजर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हैं। शनिवार को श्री बंशीधर नगर के एसडीपीओ सत्येन्द्र नारायण सिंह के नेतृत्व में श्री बंशीधर नगर, रमना और बिशुनपुरा थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से एक विशेष गश्ती अभियान चलाया गया।
चार पहिया और दो पहिया वाहनों के साथ निकली पुलिस टीम ने मुख्य मार्गों, संवेदनशील इलाकों और चौक-चौराहों पर गश्ती करते हुए लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस दौरान पुलिस अधिकारी खुद मोर्चा संभाले हुए नजर आए।
एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा कि रामनवमी के मौके पर किसी भी तरह की अशांति या अफवाह से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। गश्ती के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है वही आमजन से भी सहयोग की अपील की गई। विशेष गश्ती अभियान में पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह, रमना थाना प्रभारी आकाश कुमार,श्री बंशीधर नगर थाना प्रभारी, बिशुनपुरा थाना प्रभारी सहीत कई पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थें।
44 total views, 1 views today