दसवीं कक्षा के छात्र की स्कूल में मारपीट से मौत
खबर झारखंड के धनबाद जिले से आई है..डिनोबली स्कूल सिंदरी के दसवीं के छात्र अश्मित आकाश की मारपीट में मौत हो गई। पढ़ने गए 10 वी के छात्र को उसके साथ पढ़ने वाले तीन छात्रों ने मारपीट किया। इनमे से एक क्लास का मॉनिटर बताया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन का कहना था कि छात्र की तबीयत खराब थी. लेकिन, छात्र के परिजनों ने आशंका जाहिर की कि उसके साथ मारपीट की गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जाए. पुलिस-प्रशासन के दबाव में जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो सच्चाई सामने आया.
कक्षा में तीन छात्र मिलकर अश्मित को मार रहे हैं. मारपीट करने वाले छात्र हर्ष, आदर्श और निखिल की पहचान की गई. निखिल क्लास मॉनिटर है.
पुलिस ने उसके पिता प्रफुल्ल कुमार स्वैन के फर्द बयान के आधार पर उसकी मौत को हत्या मानते हुए भादवि की धारा 302 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है.
गुरुवार को अश्मित का शव सिंदरी के रांगामाटी आने पर उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पिता प्रफुल, मां बासमती और भाई आयुष रो रोकर बेहाल हुए.
638 total views, 1 views today