ब्यूरो रिपोर्ट अरमान खान
श्री बंशीधर नगर:- भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर स्थानीय स्टेशन रोड कार्यालय में श्री बंशीधर नगर मंडल के अध्यक्ष कुमार कनिष्क के नेतृत्व में स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम कार्यालय पर पार्टी का झंडा लगाकर एवं पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्रों पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलं कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी जो कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नेतृत्व में 6 अप्रैल 1980 को जिसकी नीव पड़ी थी, आज एक वट वृक्ष के रूप में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में फलीभूत हो रही है। आज भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में देश में नरेंद्र मोदी की अगवाई में मजबूत और राष्ट्रहित में कड़ी फैसले लेने वाली सरकार चल रही है या सरकार वसुधायक कुटुंबाम को चरितार्थ करते हुए, अपने देश के साथ-साथ अपने पड़ोसी देशों के दुखों में उनके जरूरते में बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता एवं सहयोग कर रही। उन्होंने कहा कि हाल ही में म्यांमार में आए हुए भूकंप में ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत म्यांमार के लोगों को राहत कार्य एवं के पुनर्वास के लिए भारत सरकार प्रतिबद्ध है, अपने स्तर से पुर जोर प्रयास कर रही है। इस मौके पर जिला महामंत्री ओमप्रकाश गुप्ता, मंडल महामंत्री ग्रामीण लालमोहन प्रसाद यादव, वरिष्ठ नेता शैलेश चौबे,वरिष्ठ नेता सुरेंद्र गुप्ता, कृष्ण मुरारी चौबे, बीपेश तिवारी, दिव्यांग संघ के अध्यक्ष कमलेश बिहारी, उमेश पासवान, शिवकुमार जी, रामजन्म गोस्वामी, मुकेश कुमार बर्मा, अभिषेख कुमार, रामगती राम आदि लोग उपस्थित थे।



22 total views, 1 views today