क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर कमेटी के पदाधिकारियों ने की चर्चा
आगामी 22 मई से क्रिकेट टूर्नामेंट का किया जायेगा आयोजन- सी.पी.एल
छतरपुर संवाददाता- मनोहर यादव
छतरपुर,पलामू। छतरपुर प्रखंड अंतर्गत रविवार को हाई स्कूल के मैदान में छत्तरपुर क्रिकेट क्लब समिति के द्वारा CPL-15 बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व CPLकमिश्नर सिंटू सिंह ने किया।बैठक का संचालन सोल्डी सिंह ने किया।बैठक में क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। सर्वसमिति से आगामी 22 मई दिन गुरुवार से मैच आरंभ करने का निर्णय लिया गया। CPL-15 का कमिशनर सोल्डी सिंह एवं सचिव रितेश चंद्रा क़ो बनाया गया, उपाध्यक्ष रजनीश कुमार, संरक्षक अमित कुमार, सिंटू सिंह, सुरेश कुमार, प्रभात कुमार, डब्लू कुमार, गोलू सिंह, रोहित सिंह, रुपेश सिंह, योगी बघेल , राकेश चंद्रा, प्रदीप कुमार, गोल्डी सिंह,अमित सिंह, ऋतू रंजन सिंह,जीतेन्द्र गुप्ता,अजित प्रजापति क़ो बनाया गया ,कोषाध्यक्ष- राहुल राय एवe मोनू सिंह को बनाया गया और मीडिया प्रभारी एवं सह संजोजक राहुल चंद्रा को बनाया गया। व्यवस्थापक सोनू सिंह, नागेंद्र कुमार,मुन्ना सिंह,आशुतोष कुमार,विशाल कुमार सदस्य अंश कुमार,आर्यन, मुटुर, खुशहाल सिंह, विकी ,प्रकाश उरांव, उपेंद्र उरांव, नधकू उराव, राजू सिंह भीकू कुमार, बिट्टू ,रवि कुमार, को बनाया गया।