लातेहार पुलिस को मिल रही है लगातार बड़ी सफलता पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर हेरहंज थाना पुलिस ने सलैया गांव में छापामारी कर 25 लाख रुपये कैश व 6 किलो अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार की है।गिरफ्तार में गंगा राम पिता धनेश्वर पासवान ग्राम सलैया थाना हेरहंज और उमेश यादव पिता तारकेश्वर यादव फूलसू पिपरा टोला बालूमाथ का नाम शामिल है।प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए अभियान एएसपी विपुल पांडे ने बताया कि हेरहंज थाना क्षेत्र के सलैया गांव निवासी गंगा राम के घर बड़ी मात्रा में अफीम रखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसे वह बेचने की तैयारी कर रहा था।इसी सूचना के आधार पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामारी टीम ने 31 जनवरी की देर रात 12:30 बजे सलैया गांव पहुंचकर गंगा राम के घर की घेराबंदी की व तलाशी अभियान चलाया।जिस दौरान गंगा राम के घर से पुलिस ने 3KG अफीम व एक मोबाइल फोन बरामद किया। पूछताछ के क्रम में गंगा राम ने बताया कि उक्त अफीम ग्राम फूलसू के पिपरा टोला के अफीम व्यापारी उमेश यादव का है।उन्होंने बताया कि गंगा राम की निशानदेही पर छापेमारी टीम ने पिपरा टोला बालूमाथ स्थित उमेश यादव के घर की घेराबंदी कर तलाशी ली। इस दौरान दीवान पलंग के बॉक्स में रखे 3 किलोग्राम अफीम, एक छोटा काले रंग का इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक सफेद रंग का टीवीएस कंपनी का तराजू, 25 लाख 10 हजार रुपए कैश व विवो कंपनी का एक एंड्राइड फोन बरामद किया गया।इस छापामारी दल में प्रदीप कुमार दास बीडीओ हेरहंज, प्रदीप कुमार शर्मा थाना प्रभारी हेरहंज, धर्मेंद्र कुमार महतो थाना प्रभारी बालूमाथ, पुअनि कैलाश कुमार मंडल हेरहंज, कुंदन कुमार बरियातू टीओपी प्रभारी, कुबेर साव बालूमाथ थाना एवं सशस्त्र बल शामिल थे।
245 total views, 1 views today