Read Time:1 Minute, 11 Second


झारखण्ड दृष्टि न्यूज़ लातेहार / बरवाडीह से अनिल कुमार की रिपोर्ट
लातेहार । लातेहार खेल स्टेडियम मे जिला नियोजनालय के द्वारा एक दिवसीय रोजगार भर्ती कैंप का आयोजन किया गया।जिसमे राज्य के बेरोजगार युवक ,युवतियों ने आवेदन देकर रोजगार के अवसर को प्राप्त किये जिसमे बेस्ट कोकि ऑटोमोटिव गुडगाँव /इंडिगो सिक्योरिटी लातेहार/ सेटीन क्रेडिट केयर नेटवर्क डालटनगंज/ सिटी हॉस्पिटल लातेहार / प्रणबनमन मिनरलस प्राइवेट लिमिटेड रांची इन कंपनियों ने बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार देने का सुनहरा अवसर प्रदान किए । इक्छुक उम्मीदवार अपने योग्यता अनुसार फॉर्म को भर रहे थे। इस रोजगार मेले मे लगभग सैकड़ों लोगों की भीड़ उपस्थित थी।
40 total views, 1 views today