

विकास कुमार
मेराल। बामसेफ गढ़वा के तत्वावधान में सोमवार को राम दुलारी होटल गढ़वा में दुनिया में मानवता करूणा एवं अहिंसा का संदेश देने वाले तथागत गौतम बुद्ध की जयंती बामसेफ के गढ़वा जिला संयोजक शिवनाथ राम के अध्यक्षता में मनाई गई। सबसे पहले मुख्य अतिथि बामसेफ के झारखंड प्रदेश संयोजक रघुराई राम ने तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर नमन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए बामसेफ के झारखंड प्रदेश संयोजक रघुराई राम ने कहा कि तथागत गौतम बुद्ध का मार्ग आज भी प्रासंगिक है। बुद्ध का त्रीशरण, पंचशील और अष्टांगिक मार्ग का अनुसरण कर हम पुरी दुनिया में मानवता का संदेश दे सकते हैं । पुरी दुनिया मे शांति और अमन चैन बुद्ध के बिचारी से ही संभव है। कार्यक्रम में नथुनी राम, चंद्रदेव रजक, बिनय कुमार सिंह,गौतम कुमार,बिगू राम, मोती राम, सूनय राम, बटेश्वर राम, भागीरथी रबि, सुरेन्द्र कुमार, रामचरण राम मुन्ना चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।