विकास कुमार
मेराल के किस्मती कॉलेज आफ नर्सिंग एंड फार्मेसी में मंगलवार को कॉलेज के संस्थापक डॉ अनिल साह की माता किस्मती कुवंर की पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि के अवसर पर कॉलेज के निदेशक, प्राचार्य, अध्यापक एवं नर्सिंग के छात्र-छात्राएं शामिल थे। लोगों को संबोधित करते हुए डॉक्टर अनिल साह ने कहा कि मेरी माता जी का सपना था कि गरीब तथा पिछड़े इलाके के लोगों को अच्छी शिक्षा एवं चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो।क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में गरीबी अशिक्षा एवं चिकित्सा सेवा के अभाव को काफी करीब से देखा था। मेराल का यह कॉलेज ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के होनहार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध कराकर उनकी सपना को पूरा कर रहा है। मौके पर उपस्थित निर्देशक लव कुमार सिंह ने कहा कि भविष्य का सपना है कि यह कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं फार्मेसी का अपना यूनिवर्सिटी हो ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि कॉलेज में स्कॉलरशिप की सुविधा उपलब्ध है। श्रद्धांजलि सभा में निदेशक वीरेंद्र प्रसाद प्रिंसिपल श्रीकांत चौधरी विकास कुमार मिश्रा रमाकांत प्रसाद ओकेंद्र पाल पंकज कुमार अंजनी कुमारी ममता कुमारी तनु प्रिया कुमारी चित्रलेखा कुमारी विद्या कुमारी प्रियंका कुमारी लव कुमार चंद्रवंशी ओम विश्वकर्मा राकेश कुमार आदि मौजूद थे।

