Read Time:1 Minute, 18 Second
विकास कुमार
मेराल। विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने शनिवार को प्रखंड स्तर के पंचायत समिति के निगरानी के लिए पचफेडी गांव निवासी खुर्शीद आलम को विधायक प्रतिनिधि बनाए हैं। जिसका प्रतिवेदन डीसी गढ़वा, पंचायत समिति का पीठासीन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, डीडीसी, एसडीओ, जिला पंचायती राज पदाधिकारी तथा मेराल बीडीओ को दिया गया है। विधायक की अनुपस्थिति में खुर्शीद आलम पंचायत समिति सदस्यों के सभी बैठक में भाग लेंगे। विधायक प्रतिनिधि खुर्शीद आलम को बनाए जाने पर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष उदय कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर लालमोहन, मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल, रुपु महतो, कंचन पांडे, संदीप दुबे, सत्य प्रकाश चंद्रवंशी, विकास दुबे, रमाकांत गुप्ता सहित कई लोगों ने बधाई दिया है।



