विकास कुमार
मेराल । थाना पुलिस ने सोमवार को रमुना थाना क्षेत्र के हारादाग खुर्द गांव में पॉक्सो एक्ट के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त के घर पर ढोल बाजे के साथ पहुंच कर इश्तेहार चिपकाया। मेराल पुलिस अवर निरीक्षक रवि कुमार दलबल के साथ अभियुक्त के घर पर इश्तेहार चिपकाने के साथ घर पर मौजूद परिवार के सदस्यों को कानूनी कार्रवाई की जानकारी भी दी। इधर ढोल बाजे के साथ पहुंची पुलिस को देखकर ग्रामीणों की भीड़ अभियुक्त के दरवाजे पर लग गयी। बता दें कि अप्रैल माह में हारादाग खुर्द गांव के चीकू यादव उर्फ निकू यादव पिता उदय यादव मेराल थाना कांड संख्या 77 भादवि की धारा 137(2)/70(2) भारतीय न्याय संहिता और 4/6 पॉस्को एक्ट के प्राथमिक कि अभियुक्त है। थाना प्रभारी विष्णु कांत थानाध्यक्ष ने बताया कि चीकू यादव उर्फ निकू यादव पास्को एक्ट का मामला दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा है। कोर्ट से आदेश निर्गत होने के बाद उसके घर पर इश्तेहार चिपकाए गया है।

