0 0
Read Time:3 Minute, 43 Second
गढ़वा: मिलाप मेडिकल सेंटर और लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शहर के चिनिया रोड स्थित मिलाप मेडिकल सेंटर में चिकित्सक दिवस के अवसर पर आयोजित उक्त शिविर में 102 मरीजों की जांच की गई। साथ ही उन्हें निःशुल्क दवा भी प्रदान की गई। निःशुल्क चिकित्सा शिविर में अपने स्वास्थ्य की जांच कराने को लेकर लोग सुबह से ही मिलाप मेडिकल सेंटर पहुंचने लगे थे। इस अवसर पर मरीजों ने पंजीकरण कराने के बाद डॉक्टरों से निःशुल्क परामर्श लिया। वहीं निःशुल्क दवा भी ग्रहण किया। शिविर में आए कई मरीजों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से उन्हें समय पर इलाज मिल जाता है। वहीं आर्थिक समस्या भी उत्पन्न नहीं होती है। उन्होंने कहा कि यह शिविर लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। कई लोग आर्थिक समस्या होने की वजह से अपना स्वास्थ्य जांच नहीं करा पाते हैं। जिससे उनका मर्ज बढ़ता जाता है। वहीं संबंधित मरीज को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यह शिविर लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है।मौके पर लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम के सदस्यों ने कहा कि शिविर आयोजित करने का मुख्य द्देश्य समाज के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि हर माह की पहली तारीख को यह शिविर नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है।वहीं और भविष्य में इसे और व्यापक रूप देने की योजना है। क्लब अध्यक्ष डॉ असजद अंसारी ने कहा कि आज डॉक्टर्स डे है इस अवसर पर हमलोगों ने चिकित्सा शिविर का आयोजन किए हैं उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों के लिए यह सेवा एक सामाजिक जिम्मेदारी है। जिसे वे पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं। डॉक्टरों की अनुभवी टीम और क्लब सदस्यों की सेवा भावना ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया। यह शिविर न केवल बीमारों के लिए राहत का माध्यम बना, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी प्रबल करता है। शिविर के दौरान मरीजों की जांच महिला रोग विशेषज्ञ डॉ महजबीं, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शमशेर सिंह व जनरल फिजियन डॉ असजद अंसारी, सर्जन डॉ सुमित प्रसाद पाइल्स विशेषज्ञ डॉ कश्मूर के द्वारा किया गया।
साथ ही साथ चिकित्सक दिवस के मौके पर केक काट कर मनाया गया। इस अवसर पर क्लब के सदस्ये और कई समाजसेवी संतोष केशरी, राजघराना के प्रोपराइटर रवि केशरी, संतोष कश्यप और कई लोग उपस्थित थे जिन्होंने ने चिकित्सकों को सम्मानित किया। साथ ही साथ एसबीआई लाइफ ने भी सम्मानित किया

About Post Author

Chandesh Raj

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *