



गढ़वा जिले के सभी नदिया उफान पर है कई पुल टूटे कई गरीबों का आशियाना लूट गया । बाकी बन रहे नहर का पानी संवेदक की लापरवी से बेलोपति हरीगंवा आदि गांव में नहर का पानी घुश गया ।सोन नदी कोयल नदी के तट व्रती इलाका जयनगरा भडुआ कोर्गाई करौंदा गड़ा खुर्द कसनप सुन्दीपुर बनकट नारायण पुर ढ़ेलकडीह बरवाडीह सोनपुरा बलियारी चौका पतीला चंदपुरा भीलमा पखनाहा भीलमा सड़की आदि दर्जनों गांव के किसान मजदूर का भदाई फसल साग सब्जी धान का बिछड़ा बर्बाद हो गया है। भरी बारिश से सोनपुरा सूरज मेहता का मिट्टी का घर गिरा । गड़ा खुर्द प्रेम दुबे पिता राम प्रसाद दुबे का मिट्टी का घर गिरा सोनपुरा प्यारी यादव ढ़ेलक्कडीह जगदीश मेहता का मिट्टी का घर गिर गया इसी तरह जिले में इस तबाही से कई लोग बे घर हो गए है विगत कई सालों से बाढ़ से निजात पाने के लिए सोन ओर कोयल नदी में तटबंध की मांग और पंडी नदी को बांध कर चोराटी पहाड़ पर डेम बनाने की मांग ।सरकार प्रशासन और राज नेताओं से की गईं है लेकिन सरकार और प्रशासन कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है हर साल यह संकट आता है और प्रशाशन द्वारा सभी को जाकर आश्वासन दिया जाता है को सबको मुआवजा दिया जाएगा लेकिन आज तक किसी गरीब को नहीं मिलता इसी तरह अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरक्षण कर सभी को जांच कराकर मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया लेकिन कोई पदाधिकारी जांच करने नहीं पहुंचा हम झारखंड सरकार से और जिला प्रशासन से आग्रह है कि सोन नदी और कोयल नदी पर तट बांध बनाने पर पहल किया जाय किसानों बर्बाद हो गए, धान का बीचड़ा का उचित मुआवजा दिया जाए सभी किसानों मजदूरों गिरे घरों को प्रधान मंत्री आवास योजना से बनवाई जाय बाई बाकी नहर की मरम्मती की जांच कर संवेदक पर करवाई की जाय प्रेस विज्ञप्ति में मंडल अध्यक्ष शशि रंजन दुबे पूर्व मुखिया बिनोद प्रसाद शिव प्रसाद पांडे लखन प्रसाद , रामलाला दुबे भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उपस्थित थे।
*सब न्यूज कॉर्डिनेटर हेड दयानंद यादव की रिपोर्ट*