
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा)। खरौंधी प्रखंड के कूपा पंचायत भवन में मनरेगा मजदूरों से ई-केवाईसी के नाम पर ₹200 की अवैध वसूली का मामला सामने आया है। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पूर्व उपप्रमुख सह आजसू नेता गोरखनाथ चौधरी को दी । जिसके बाद वे तत्काल मौके पर पहुंचे और पूछताछ की।मौके पर मौजूद पीयूष कुमार नामक व्यक्ति ने बताया कि उसे प्रखंड कार्यालय से प्रतिनियुक्त किया गया है और उसके साथ रोजगार सेवक भी हैं। जब चौधरी ने प्रतिनियुक्ति से संबंधित पत्र की मांग की, तो एक पत्र दिखाया गया जिसमें सभी मजदूरों का ई-केवाईसी कराने का आदेश था। लेकिन मौके पर ई-केवाईसी के एवज में पैसा लिया जा रहा था, जो आदेश के विरुद्ध है।गोरखनाथ चौधरी ने तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी, खरौंधी से बात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया। बीडीओ ने स्पष्ट किया कि केवाईसी अनिवार्य है, लेकिन इसके लिए किसी तरह की राशि नहीं ली जानी चाहिए। उन्होंने जांच कर कार्रवाई की बात कही। चौधरी ने कहा की आज के जनप्रतिनिधि केवल अपना लाभ देख रहे हैं, जनता के अधिकार की रक्षा कोई नहीं कर रहा है। यह कार्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में होना चाहिए था लेकिन एक भी जनप्रतिनिधि मौजूद नहीं थे, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।”उन्होंने आगे कहा कि, “मेरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन जैसे किसी भी कार्य के लिए जनता से पैसे नहीं लिए जाते थे, लेकिन आज हर कार्य के पहले पैसा मांगा जा रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि अन्याय हुआ तो मैं जन आंदोलन करूंगा। चौधरी ने घोषणा की कि इस मामले की गढ़वा उपायुक्त से शिकायत की जाएगी ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो सके।मौके पर प्रह्लाद चौधरी, एस. कुमार गुप्ता, तरेगण सिंह, सभापति चौधरी, राधे चौधरी, प्रेमनाथ चौधरी, नंदन पटेल, कविता देवी, आरती देवी, कांति देवी समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।