Read Time:1 Minute, 16 Second
धुरकी से विनोद पटेल की रिपोर्ट
धुरकी प्रखंड के टाटीदिरी झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक टाटीदिरी बैंक के शाखा प्रबंधक सूरज प्रसाद अंतर राष्ट्रीय मानवाधिकार के गढ़वा जिला महा मंत्री बिनोद कुमार पटेल कैशियर सूर्य नाथ चौधरी बिकाश कुमार सूर्यदेव मिश्र बैंक परिसर के कैम्पस में 12 आम का पौधा लगाया गया इस मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार के गढ़वा जिला महा मंत्री बिनोद कुमार पटेल ने बताया कि पेड़ है तो हम सब हैं पेड़ से ही पर्यावरण है जब पर्यावरण है वर्षा ऋतु का अच्छा आगमन होता है तो हम सभी को जल मिलता है और जल ही जीवन है उन्होंने सभी जिला जिला वाशियों से अपील किया है कि पेड़ सभी मानव को लगाना चाहिए इस मौके पर नन्दू तुरीया अशरफी साह राकेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे
453 total views, 1 views today