ग्रामीण जिला ब्यूरो सुनील कुमार की रिपोर्ट
विशुनपुरा अंचल में सोमवार को नए अंचलाधिकारी खगेश कुमार ने पदभार ग्रहण किया. उन्हें यह जिम्मेदारी बीडीओ सह सीओ राजेश कुमार ने सौंपी. पदभार ग्रहण करने के बाद निवर्तमान सीओ ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं।
अंचल कार्यालय परिसर में आयोजित इस मौके पर कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. सभी ने नए अंचलाधिकारी से उम्मीद जताई कि वे क्षेत्र की समस्याओं के समाधान में तेजी लाएंगे।
पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में खगेश कुमार ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता आमजन की समस्याओं का त्वरित निपटारा होगा.उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी नागरिक को अंचल कार्यालय में अपनी परेशानी लेकर बार-बार भटकना नहीं पड़ेगा।
नए सीओ ने कहा कि वे पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ काम करेंगे और जनता को बेहतर सेवा उपलब्ध कराना ही उनका मुख्य उद्देश्य होगा। मौके पर प्रखंड के विभिन्न कर्मी और अंचल कर्मचारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने नए सीओ के साथ सहयोग का भरोसा दिलाया।
विशुनपुरा अंचल में नए सीओ के पदभार ग्रहण करने से लोगों में नई उम्मीदें जगी हैं। ग्रामीणों का मानना है कि यदि समस्याओं का त्वरित समाधान होता है तो क्षेत्र के विकास कार्यों को भी गति मिलेगी।
