पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस का रूट बदला, जानें पुरी खबर, Patna Singrauli express route
खबर आपके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि पटना सिंगरौली एक्सप्रेस का रूट बदला जा चुका है। ट्रेन गढ़वा रोड यानी रेहला नही आने वाली है।
पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस में सिंगरौली से गढ़वा के बीच हुआ समय में बदलाव।
4 अप्रैल से ट्रेन संख्या 13349/50 पटना-सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस के समय सारणी को परिवर्तित किया गया है। इस ट्रेन के समय में बदलाव सिर्फ गढ़वा से सिंगरौली के बीच किया गया है जबकि सिगसिगी से पटना के बीच समय सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ट्रेन संख्या 13350 पटना-सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस के आगमन का समय इस प्रकार है।
01:50 बजे गढ़वा,
02:25 नगर उंटारी,
02:56 दुद्धी नगर,
03:30 रेणुकूट,
04:10 चोपन होकर
06:45 बजे सिंगरौली पहुंचेगी।
वहीं पटना-सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13349
सिंगरौली से 18:40 बजे खुलेगी, एवं
चोपन 19:35,
रेणुकूट 20:48,
दुद्धी नगर 21:11,
नगर उंटारी 21:42,
गढ़वा 22:45 पर पहुंचेगी।
पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस से गढ़वा रोड तक यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को अब गढ़वा रोड जाने के लिए पलामू एक्सप्रेस या फिर डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड रेलखंड के बीच चलने वाली अन्य ट्रेनों से यात्रा करना पड़ेगा। वहीं गढ़वा रोड के रेल यात्रियों को अब सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस से यात्रा करने के लिए गढ़वा स्टेशन आना होगा।
23,929 total views, 1 views today