विद्यालय : S.S.H.S. भर्कट्टा, बिरनी, गिरिडीह, झारखंड
आयोजक संस्था : NSQF Valuer Fabtex Pvt. Ltd.
व्यावसायिक प्रशिक्षक : श्री देवनन्द कुमार शर्मा
दिनांक 25 दिसम्बर 2025 को S.S.H.S. भर्कट्टा, बिरनी, गिरिडीह में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान का मुख्य विषय वृक्ष, पौधे एवं उद्यानिकी रहा, जो विद्यार्थियों की व्यावसायिक शिक्षा (Vocational Education) से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है।
कार्यक्रम का संचालन NSQF Valuer Fabtex Pvt. Ltd. से संबद्ध व्यावसायिक प्रशिक्षक श्री देवनन्द कुमार शर्मा ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि किस प्रकार व्यावसायिक शिक्षा आज के समय में रोजगारपरक और व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करती है। विशेष रूप से, उद्यानिकी और पौध प्रबंधन जैसे विषय विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने तथा कृषि एवं उद्यमिता क्षेत्र में अवसर प्राप्त करने के लिए तैयार करते हैं।
इस व्याख्यान के माध्यम से विद्यार्थियों ने न केवल पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण का महत्व सीखा, बल्कि यह भी समझा कि व्यावसायिक शिक्षा उनके भविष्य निर्माण और रोज़गार सृजन की दिशा में कितनी उपयोगी है।
विद्यालय प्रबंधन ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत लाभकारी हैं और व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होंगे।

Read Time:2 Minute, 14 Second