बरडीहा प्रखंड मुख्यालय में लगभग 33 करोड़ रुपए की लागत राशि से बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के इंटेक वेल का मझिआंव स्थित कोयल नदी के बैल गाड़ी घाट पर भूमिपूजन किया गया. भाजपा विधायक रामचन्द्र चंद्रवंशी के पुत्र डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने विधिवत पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया. इस अवसर पर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि कोयल नदी से पानी उठाकर बरडीहा में बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में जायेगा. जहां से उसे फिल्टर कर बरडीहा प्रखंड के छह पंचायतों में पेयजापूर्ति की जाएगी. इन्होंने कार्य के संवेदक एवं साइड इंचार्ज को देते निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तपूर्ण होना चाहिए. इन्होंने स्थानीय लोगों से कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही. मौके पर निवर्तमान मझिआंव नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी, नगर मंडल अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता, संजय कमलापुरी, संजय सिंह, विनय कुमार यादव, संभू चौधरी, सवेंद्र पांडेय, लक्ष्मण सिंह सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.
भूमिपूजन के पूर्व ही उड़ा टेंट:-
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के इंटेक वेल के भूमिपूजन के पूर्व ही कार्य के संवेदक आदित्य आरव देव कम्पनी के साइड इंचार्ज द्वारा समारोह में स्थानीय विधायक रामचन्द्र चंद्रवंशी एवं अन्य लोगों के बैठने के लिए बनाया गया टेंट हवा के झोंके से एक झटके में ही उड़ गया. जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भूमिपूजन के लिए भाजपा विधायक रामचन्द्र चंद्रवंशी को मझिआंव आने की सूचना पार्टी के मंडल अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रचार प्रसार किया था. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर अतिथियों के बैठने के बाद अगर टेंट गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था. लोगों ने इस घटना के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के साइड इंचार्ज को जिम्मेवार बताया.
559 total views, 3 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…